Events and Activities Details
Event image

The Merchant Of Venice


Posted on 16/06/2022

आज दिनांक 9 जून 2022 को राजकीय महाविद्यालय छछरौली के अंग्रेजी विभाग द्वारा स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को विलियम शेक्सपियर के नाटक ' द मर्चेंट ऑफ वेनिस ' को आईसीटी उपकरणों के प्रयोग के साथ फिल्म के रूप में दिखाया गया । यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बलजीत कौर के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ प्रो. डॉ संजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । डॉ शर्मा ने सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के शिक्षा में महत्व पर बल देते हुए अंग्रेजी विभाग को इस साहित्यिक गतिविधि के सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।अंग्रेजी विभाग के संयोजक व वरिष्ठ शिक्षक प्रो.अशोक बंसल ने आईसीटी उपकरण के प्रयोग को उच्चतर शिक्षा के लिए सुलभ , सुचारू, आकर्षक व मनोरंजक साधन बताते हुए विद्यार्थियों को ऐसे उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । अपने संबोधन में उन्होंने नाटक की प्रसिद्ध पंक्त़ि ' ऑल दैट ग्लिटर्स इज नॉट गोल्ड वह पोर्शिया की दया पर बोली गई प्रसिद्ध पंक्तियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला । प्रो.राजबीर व डॉ रितु शर्मा ने नाटक के समस्त पात्रों के द्वारा विभिन्न संवादों के दौरान प्रयोग की गई शब्दावली , भाषा व आलोचनात्मक विवेचन पर विस्तृत चर्चा की । स्टाफ सदस्य श्री प्रवीन शर्मा व श्री गुरमेल सैनी ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया ।