Events and Activities Details
Event image

Van Mahotsav Celebration


Posted on 23/07/2021

राजकीय महाविद्यालय छछरौली एनसीसी यूनिट के द्वारा 14 हरियाणा बटालियन यमुनानगर के निर्देशानुसार वन महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती बलजीत कौर ने की तथा बहेड़ा का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को पौधा लगाने के पश्चात उसकी देखभाल के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अवसर पर एनसीसी इंचार्ज सुजाता शर्मा तथा एनसीसी कैडेट्स रिशु , पल्लवी ,शमा ,अंजलि ,तरनदीप, शिवानी ने महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर नीम, अमलतास ,अर्जुन ,जामुन आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर महाविद्यालय से प्राध्यापक संजीव शर्मा , डॉ इंदु बाला ,विनोद शर्मा, सुमन,प्रतिभा, लखविंदर सिंह ,विशाल वर्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यार्थियों को पर्यावरण के लिए जागरूक करना था।