Events and Activities Details |
' ???????? ???? '?? ' ????? ????????? '
Posted on 16/06/2022
आज दिनांक 8 जून 2022 को राजकीय महाविद्यालय छछरौली के हिंदी विभाग द्वारा ' पर्यावरण बचाओ 'और ' महिला सशक्तिकरण ' विषय पर अंतः कक्षा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बलजीत कौर के दिशा निर्देशन में हुआ । इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के 60 विद्यार्थियों ने भाग । हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.विकेश बाला ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सबका कर्त्तव्य बनता है कि हम इस धरती को स्वच्छ , सुंदर और प्रदूषण से रहित बनाएं । प्रो. मंजू ने कहा कि प्रत्येक देश के दो पंख होते हैं एक स्त्री और दूसरा पुरुष । देश की उन्नति एक पंख से उड़ान भरने पर नहीं हो सकती । नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है ।
|