News Details
News image

Science Quiz


Posted on 13/10/2022

आज दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को राजकीय महाविद्यालय छछरौली में,साइंस विभाग द्वारा एक साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया | कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए| ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में भाग लेने से हमारी प्रतिभा निखर कर सामने आती है | डा इंदु बाला ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनको सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी | कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग के आधार पर तीन- तीन विद्यार्थियों की 5 टीमों का चयन किया गया | प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर प्रो.अशोक बंसल ,डॉ इंदु बाला , प्रो.विनोद शर्मा, डॉ नेहा, डॉ प्रियंका, प्रो. सुजाता, प्रो. मीनू , प्रो.दिनेश , डॉ श्रुति,डॉ संदीप , प्रो कोमल आदि उपस्थित रहे