News Details |
NCC Unit of Govt. College Chhachhrauli
Posted on 13/10/2022
राजकीय महाविद्यालय छछरौली के एनसीसी यूनिट ने 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के तत्वाधान में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई की तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह एक्टिविटी प्राचार्या सुरपिदर महल की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को शहीदों के पद चिन्हों पर चलने और उन्हें देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। यह एक्टिविटी गाबा हॉस्पिटल के नजदीक शहीद उधम सिंह ट्रस्ट के प्रांगण में आयोजित की गई। महाविद्यालय की एएनओ लेफ्टिनेंट सुजाता शर्मा ने बताया एक्टिविटी का मुख्य उद्देश्य ना केवल शहीदों को याद करना है बल्कि आने वाली पीढ़ी को उनके कार्यों से अवगत कराना और उनसे प्रेरणा लेना भी है। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने आसपास के लोगों को भी अपने वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित किया। इस एक्टिविटी के सफल आयोजन में असिस्टेंट प्रोफेसर ललित कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
|