News Details |
SWACHH MAHAVIDALYA ABHIYAAN BY NSS
Posted on 13/08/2021
आज राजकीय महाविद्यालय छछरौली में उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकुला के दिशा निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ महाविद्यालय अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बलजीत कौर ने कहा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना और महाविद्यालय में होने वाली हर गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन के द्वारा महाविद्यालय में किया गया जिसका शुभारंभ स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्रांगण में सफाई अभियान चला कर किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवकों को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0, 2019 में बेह्तरीन कार्य करने और जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र व नगद राशि पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए डॉ संजीव शर्मा जी ने महाविद्यालय प्राचार्या, कार्यक्रम के सभी आयोजकों व सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री अशोक बंसल, प्रो. रजनी, डॉ रुचिका, प्रो. ललित, डॉ रितु, प्रो. नवनीत, प्रो. मुकुल, प्रो. सुखविंदर, प्रो. प्रिया व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
|