News Details
News image

?????? ???????????


Posted on 15/11/2023

आज दिनांक 31 अक्तूबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की तरफ से 'करवा चौथ ' के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सिंह लांबा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया और मेंहदी के सुंदर डिजाइन उकेर कर सभी को मुग्ध कर दिया | प्राचार्य ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनको अपनी कला, संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया | महिला प्रकोष्ठ की संचालिका प्रो. सीमा ने कहा कि मेंहदी प्रतियोगिता से छात्राओं की क्रियाशीलता, सृजनात्मक, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है | निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए प्रो. रजनी गोयल, प्रो. संदीपी, प्रो. मन्जु दहिया ने प्रतिभागियों की मेंहदी रचना को बारीकी से देखते हुए उत्कृष्ट मेंहदी रचना में प्रथम स्थान पर गुरदेवी , द्वितीय स्थान पर कनिष्का, तृतीय स्थान पर पल्लवी का चयन किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. रुचिका वधवा, प्रो. पिंकी बाला, डाॅ ऋतु शर्मा, प्रो. सुखविंदर कौर का विशेष योगदान रहा | इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य स्टाॅफ सदस्य उपस्थित रहें |